सभी का यह सपना होता है कि उसके बाल सदा जिंदगी के लिए काले रहे क्योंकि बालों के सफेद होने से व्यक्ति की उम्र भी अधिक लगने लगती है लोगों का यह मानना होता है कि बालों का सफेद होना या बालों का पकना अधिक उम्र में ही शुरु होता है चलिए जान लेते इस समस्या उपाय....
white hair treatment
बालों का कम उम्र में सफेद होना यह समस्या जेनेटिक रूप से या फिर प्राकृतिक रूप से पैदा होती है जैसे कि आप लोग जानते हैं कि किसी भी समस्या का पैदा होने का कारण जान लिया जाए तो उसे सही करना आसान होता है!
white hair treatment
अगर आपको यह पता चल जाए कि बालों का सफेद(White Hair) होना किन किन कारणों पर निर्भर है तो आप भी बड़ी आसानी से अपने सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं क्या आप लोगों को यह पता है.....
बालों के सफेद होने का कारण क्या है (Why Hair Becomes White in Hindi)
white hair treatment
केमिकल (Chemicals): अगर आप भी केमिकल से बनी चीजों जैसे (शैंपू,कंडीशनर,डाई) का इस्तेमाल रोज करते हैं तो यह जान ले कि यह बालों को सफेद और कमजोर बनाते है
जेनेटिक (Jenetic): अक्सर आपने कई बच्चे देखे होंगे जिनके बाल छोटी उम्र से ही सफेद होते हैं यह सब उनके जेनेटिक गुणों के कारण होता है जो उन्हें अपने माता-पिता से मिलता है धूल और मिट्टी (Dirty Hair): बालों के सफेद होने का एक कारण धूल मिट्टी भी है जिसके कारण हमारे बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं तनाव (Tension): तनाव के कारण हमारे शरीर और बालों पर नकारात्मक प्रभाव होता है जिसके चलते बाल भी सफेद होना चालू हो जाते हैं
ऊपर हमने आपको बालों के सफेद होने के कारण बताएं अब चलिए यह जान लेते हैं कि बालों को प्राकृतिक रूप से कैसे काला रखा जाए!
रीठा,आंवला,शिकाकाई (Reetha, Amla, Shikakai): इन तीनों चीजों को एक गिलास पानी में 3 दिन भिगोकर रख दें इसके बाद धीमी आंच पर इसे पकाएं जब तक पानी आधा ना रह जाए फिर इस मिश्रण को छलनी की सहायता से छानकर मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करें इसका इस्तेमाल महीने में दो बार कर सकते हैं!
white hair treatment
मेहंदी (Mehndi): मेहंदी और चाय की पत्ती की सहायता से भी आप अपने बालों को काला रख सकते हैं इसके लिए आपको एक पैक मेहंदी में एक कप चाय की पत्ती का पानी मिलाकर इसे 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धोले!
white hair treatment
आमला,नारियल तेल (Amla Coconut Oil): इस मिश्रण को बनाने के लिए आप आंवला पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं इस मिश्रण को रात में ही लगाएं और पूरी रात लगा रहने दें और सुबह ताजे पानी के साथ धोले इसे हफ्ते में दो बार ही लगाएं!
white hair treatment
चिरौंजी, मेथी (Chironji Fenugreek): सभी की रसोइयों में मेथी और चिरौंजी आसानी से उपलब्ध होती है इन दोनों को आप बराबर मात्रा में लेकर रात भर एक कटोरी पानी में भिगो ले इससे बने जेल को सुबह 30 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं और बाद में ताजे पानी की सहायता से धोले!
Aloe Vera
एलोवेरा: एलोवेरा की ताजी पत्तियों का जेल और चारकोल पाउडर जो बाजार में आसानी से मिल जाता है दोनों को मिलाकर हफ्ते में तीन बार अपने बालों में लगाएं यह आपके बालों को काला और चमकदार बनाता है!
अरंडी, आंवला पाउडर(Castor, Amla powder): इन दोनों चीजों को एक लोहे की कढ़ाई में मिलाकर हल्की आंच पर भूनें जब यह काला पड़ जाए तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और रात के समय में इस मिश्रण को अपने बालों में लगा ले और सुबह ताजे पानी से धो लें!
white hair treatment
आलू(Potato): 8-10 आलू को छीलकर 3 कप पानी में 3-5 मिनट तक उबलने दे अब गैस को बंद करें और छिलकों को 30 से 35 मिनट पानी में ही पड़ा रहने दे पानी ठंडा होने पर एक छलनी की मदद से इसे छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें नहाने के बाद ध्यान रहे कंडीशनर नहीं करना अपने बालों पर इसे स्प्रे करें
Yoga
योगा(Yoga): अगर आप रोज योगा करते हैं तो भी आप अपने बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं वेदों में बताया गया है की अगर आप रोज प्रातः सुबह योगा करते हैं योगा से हमारे शरीर को अद्भुत फायदे होते सभी समस्याओं को दूर करने में समर्थ होता है योगा!
No comments:
Post a comment
Please firends spam comment na kare. Post kesi lagi jarur bataye or friend do not forget share
No comments:
Post a comment
Please firends spam comment na kare. Post kesi lagi jarur bataye or friend do not forget share