Computer Hang Solution in Hindi- कंप्यूटर हैंग समाधान हिंदी में
दोस्तों हम जब नया कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं तो वह बहुत ही Smoothly वर्क करता है पर जैसे-जैसे समय बीतता है Computer में Problems आने लगती है जिसमें से एक बड़ी समस्या Computer Hanging की है चलिए जान लेते हैं कि यह समस्या कंप्यूटर में कैसे आती हैसबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि हैंग( ComputerHanging) का मतलब क्या होता है और इससे किस प्रकार से पहचाना जाता है!
पहचान (Recognize)
Computer Hanging Problems मैं Computer अचानक से चलते चलते रुक जाता है! या फिर Windows के Start होते समय रुक जाता है Computer के Hang होने के एक से ज्यादा कारण हो सकते हैंआज हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपने कंप्यूटर की Hang problems को अपने आप ही सही कर सकेंगे
अगर आप अपने कंप्यूटर को बाजार में सही कराने जाते हो तो वह आपसे बड़ी आसानी से जादा पैसे लेता है पर आज के बाद आप इस समस्या को आसानी से पहचान सकेंगे कि किस कारण यह समस्या हो रही है!
मेरा यह दावा है कि मेरी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस समस्या से संबंधित और किसी पोस्ट को पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी
Computer Hang Problems इन सभी कारणों से होती है
1. Hard Disk
समस्या: अगर आपकी Hard disk मैं Bad sector बन चुके हैं तो भी आप को Computer hang की समस्या देखने को मिलेगी!
पहचान: अगर आपकी हार्ड डिक्स में Bad sector बन चुके हैं तो आपका कंप्यूटर बार बार Restart होगा या Blue Error देखने को मिल सकता है इसका मतलब यह होगा कि अब आपके हार्ड डिक्स में Bad sector बन गए हैं!
समाधान: आपको अपने कंप्यूटर में दूसरी हार्ड डिक्स लगा कर देखना चाहिए!
2. Virus
पहचान: आप जब Internet का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो अचानक से आपका Web browser Freeze हो जाता है या कंप्यूटर Unresponsive हो जाता है या फिर Pen Drive का इस्तेमाल करते समय Hang होता है तो यह सारी समस्या वायरस की ओर इशारा करती है!
समाधान: आपको अपने desktop या laptop मैं एक अच्छे Antivirus को Install कर लेना चाहिए!
3.RAM ( Random Access Memory)
समस्या: यदि आपके कंप्यूटर में RAM की खराबी है तो भी Hang की समस्या आती है या आपने कंप्यूटर में जो RAM लगा रखी है वह सपोर्ट ही नहीं कर रही है!
पहचान: RAM खराब होने पर कंप्यूटर अचानक से बंद हो जाता है और कंप्यूटर पर Colorfull line दिखने लगेगी और Computer screen के Pixels खराब होने लगते हैं और OS (Opreting System) बार बार Courrpet होने लगता है!
समाधान: आपको अपने Mother board के requirement के अनुसार उसमें DDR2 या DDR3 जो RAM sported हो वहीं नई रैम लगा कर देखनी चाहिए!
समस्या: प्रोसेसर के गर्म होने के कारण भी Computer बार-बार Restart और Hang होगा और यही Same problem South bridge के Over Heating होने पर भी होती है!
पहचान: Processor के Fan को बिना Remove किए नहीं देखा जा सकता पर South Bridge को छूकर देखा जा सकता है कि वह गरम तो नहीं हो रहा है!
समाधान: आपको प्रोसेसर फैन को हाथ से हिला कर देखना होगा कि कहीं Fan loss तो नहीं हो रहा और आपको प्रोसेसर पर लगने वाले Thermal Paste को भी बदलना होगा!
समस्या: यदि कंप्यूटर की Power Supply खराब हो रही है या फिर पावर सप्लाई आपके मदरबोर्ड को सपोर्ट नहीं कर रही है जैसे आपके मदरबोर्ड को तो 500 WAT की पावर सप्लाई की जरूरत है लेकिन आपने उसमें 400 वोट की ही पावर सप्लाई लगा रखी है इस तरह की Condition मैं भी आपका Computer Hang होता है!
पहचान: इस तरह की कंडीशन में आपको अपने कंप्यूटर से पावर सप्लाई को बाहर निकालकर चेक करना पड़ेगा !
समाधान: इसके लिए आपको अपने Computer की Requirements के हिसाब से उसमें SMPS (Switched-Mode Power Supply) लगाना चाहिए !
यदि आप को मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज् इस पोस्ट को शेयर और कमेन्ट करना न भूले !
4. Processor Over Heat
समस्या: प्रोसेसर के गर्म होने के कारण भी Computer बार-बार Restart और Hang होगा और यही Same problem South bridge के Over Heating होने पर भी होती है!
पहचान: Processor के Fan को बिना Remove किए नहीं देखा जा सकता पर South Bridge को छूकर देखा जा सकता है कि वह गरम तो नहीं हो रहा है!
समाधान: आपको प्रोसेसर फैन को हाथ से हिला कर देखना होगा कि कहीं Fan loss तो नहीं हो रहा और आपको प्रोसेसर पर लगने वाले Thermal Paste को भी बदलना होगा!
5. SMPS ( Switched-Mode Power Supply)
समस्या: यदि कंप्यूटर की Power Supply खराब हो रही है या फिर पावर सप्लाई आपके मदरबोर्ड को सपोर्ट नहीं कर रही है जैसे आपके मदरबोर्ड को तो 500 WAT की पावर सप्लाई की जरूरत है लेकिन आपने उसमें 400 वोट की ही पावर सप्लाई लगा रखी है इस तरह की Condition मैं भी आपका Computer Hang होता है!
पहचान: इस तरह की कंडीशन में आपको अपने कंप्यूटर से पावर सप्लाई को बाहर निकालकर चेक करना पड़ेगा !
समाधान: इसके लिए आपको अपने Computer की Requirements के हिसाब से उसमें SMPS (Switched-Mode Power Supply) लगाना चाहिए !
यदि आप को मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज् इस पोस्ट को शेयर और कमेन्ट करना न भूले !
No comments:
Post a comment
Please firends spam comment na kare. Post kesi lagi jarur bataye or friend do not forget share