Keyboard Short Cut Keys कीबोर्ड शॉर्टकट कीज़
 |
Keyboard short cut keys |
Keyboard
Short Cut Keys कीबोर्ड शोर्टकट कीज़
अगर
आप भी चाहते है! की आप भी अपना काम बहुत ही जल्दी से पूरा कर सके तो आप को जरूरत
होगी कुछ Keyboard Short Cut Keys कि! दोस्तो मै आज आप लोगो को Short Cut Keys
के बारे में पुरी जानकारी दूंगा! जिसे आप अपना कम बहुत ही जल्दी खत्म कर सकोगे!
 |
Keyboard shortcut keys |
Short
Cut Keys शार्ट कट कीज़
- Win+e
= शो ड्राइव (E, C, D)
- Win+L
= सिंग आउट pc
- Ctrl+P
= सेव ऑफलाइन वेब पेज
- ALT+F4 = शटडाउन pc और सॉफ्टवेर बंद करता है!
- CTRL+SHIFT+
ESC = ओपन टास्क मैनेजर
- ALT+ENTER
= ओपन प्रॉपर्टीज सलेक्ट फोल्डर
- F12
= अगर आप web पेज की कोडिंग देखना चाहते
है!
- F1
= ओपन हेल्प सेन्टर विंडो
- CTRL+N
= ओपन न्यू फाइल
- SHIFT+Del
= अगर आप किसी फोल्डर को परमानेंट डिलीट
करना चाहते!
- ALT+
TAB = चेंज tab brower में
- WIN+F
= विंडो search
- WIN+M
= Minimize विंडोज
- ALT+F
= मेनू ओपसन करंट फोल्डर
- CTRL
S = सेव फाइल
- CTRL+F4
=
- CTRL+SHFIT
+ DELET = ( Shut down Pc)
- WIN+
X =
- ALT+LEFT
ARROW = बेक पेज
- ALT+RIGHT
ARROW = आगे का पेज
- CTRL+SHIFT
= नया फोल्डर बनाना
- F2
= फोल्डर का नाम बदलना
- F5
= Refresh विंडोज
- ALT
space R = Restore Tab
- ALT
space X = मिनीमाइज Tab
- ALT
space C = कट Tab
 |
keyboard shortcut keys |
Function key F1 (फंक्शन कीज़)
Function key F1
- जब आप आने कंप्यूटर को स्विच ओन करते
है और f1 फंक्शन button को दबाते हो तो आप अपने कंप्यूटर के cmos setting में चले
जाते हो जहा पर आप अपने कंप्यूट की setting को चेंज कर सकते हो
- अगर आप ने अपना कंप्यूट ओन कर लिया है तो
f1 फंक्शन button को दबाने से हेल्प center ओपन हो जाता है जिस में आप अपनी
प्रॉब्लम का समाधान माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के दुवारा पा सकते हो!
- और आगर आप internet को इस्तमाल कर रहे
हो हो इस function key को दबाकर आप ब्राउज़र का हेल्प center ओपन कर सकते हो!
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ctrl+f1 button
को दबाने से software फुल स्क्रीन mode में चला जाएगा
Function key F2
- इस फंक्शन key की मदत से आप किसी भी फाइल या फोल्डर को रीनेम कर सकते
हो बस उस फाइल या फोल्डर पर click कर के F2 key को दबाना होगा!
- अगर आप माइक्रोसॉफ्ट use कर रहे होतो Alt+Ctrl+F2 को दबाने पर फाइल
ओपन बॉक्स खुल जायेगा!
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F2 key दबाने से प्रिंट बॉक्स ओपन हो जायेगा!
Function key F3
- विंडोज में F3 key दबाने से कंप्यूटर
में search बॉक्स ओपन हो जाता है जिस कि मदत से आप अपने फाइल फोल्डर को सर्च कर
सकते है!
- अगर आप मिक्र्सोफ्त वर्ड use कर रहे है
तो shift+F3 key कि मदत से जो अंग्रेजी लैटर अपने सलेक्ट कर रखा है वो uper केस या
lower केस में कन्वर्ट हो जायेगा!
Function key F4
- अगर आप सभी खोली हुई विंडोज को एक साथ
बंद करना चाहते हो तो Alt+F4 का इस्तमाल करे और अगर आप अपने कंप्यूटर को shutdown
करने चाहते हो तो भी आप को इसी key का use करना होगा!
- विंडोज एक्स्प्लोरर या chrome में भी
इस key के दबाने से एड्रेस बार ओपन हो जाता है जिस में आप search कर सकते है!
- अगर आप माइक्रोसॉफ्ट में कम कर रहे हो
तो ये key दबाने से वोही काम रिपीट हो जायेगा जो काम आप ने अभी-अभी किया है जैसे
अभी आप ने कोई शब्द टाइप किया हा तो वो रिपीट हो जायेगा!
 |
function keys |
Function key F5
- इस key का use रिफ्रेस करने के लिए
किया जाता है! अगर आप ने कोई फाइल या फोल्डर बनाया है और वो दिख नहीं रहा तो इस key
का use कर आप रिफ्रेस कर उसे देख सकते है!
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में इस key का use
करके आप find एंड replace ओपसन ओपन कर सकते हो!
- और अगर आप power point का use कर रहे हो
तो F5 key को दबाकर स्लाइड show को चालू कर सकते हो!
- फोटोशोप software में इसे दबाने पर
ब्रश टूल के कई सारे ओप्सन सामने आ जाते है!
- माइक्रोसॉफ्ट में Shift+F5 दबाने से find एंड replace
का ओप्सन ओपन हो जाता है!
Function key F6
- इस key को दबाने से विंडोज टास्क बार
में सभी फाइल एंड फोल्डर की लिस्ट दिखने लगती है!
- अगर माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में बुहत सारे
डॉक्यूमेंट ओपने हो रखे है तो उन सभी को एक एक कर देखने के लिए Ctrl+Shift+F6 को
एक साथ दबाने से आप उन सभी को एक एक कर देख सकते है!
Function key F7
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में अगर आप स्पेल्लिंग
को चेक करना कहते हो तो F7 key का use कर सकते हो
- अगर आप internet exploer use कर ते होतो
इसे दबाने पर कैरट ब्राउज़िंग सुविधा शुरु हो जाए गई इसका इस्तमाल key बोर्ड के
जरिये web पेज पर टेक्स सलेक्ट करके आगे पीछे जाने आदि के लिए किया जाता है!
Function key F8
- अगर आप F8 को कंप्यूटर स्टार्ट करते
सयम दबाकर सेफ mode र कमांड प्रोमोट में जा सकते है!
- और अगर आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को use कर
रहे हो तो इस key की मदत से आप tex को सलेक्ट कर सकते हो!
- माइक्रोसॉफ्ट में F8 key को दबाने पर
मैक्रो तैयार करने की सुविधा शुरु हो जाती है!
Function key F9
- अगर आप माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक का use करते
है तो ईमेल पाने भेजने के लिए इस key का use कर सकते है!
- मार्किट में कुछ लैपटॉपो में F9 को
दबाकर आप ब्राइटनेस को कम बढती कर सकते हो!
Funciton key F10
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में F10 का use
करके विंडो का साइज़ बड़ा घटा सकते हो!
- अगर आप किसी सॉफ्टवेर में काम कर रहे
हो तो F10 से मेन्यु बार ओपन हो जाता है!
Function key F11
- इस key का use internet एक्स्प्लोरर और
किसी भी ब्राउज़र में विंडोज को मिनिमिज़ और माक्स्मिज़ करने में use किया जाता है!
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में Alt+F11 को एक साथ
software में विजुअल बेसिक कोड ओपन हो जाता है!
Function key F12
- माइक्रोसॉफ्ट
वर्ल्ड में खुला डॉक्यूमेंट Ctrl+Shift+F12 को एक साथ दबाने पर डॉक्यूमेंट प्रिंट
हो जाता है!
- माइक्रोसॉफ्ट
वर्ल्ड में इस key को दबाने के बाद save as बॉक्स ओपन हो जाता है!
आप चाहते हो इन सभी keyboard short cut की PDF तो नीचे dwonload बटन पर क्लिक करे
दोस्तों आप पेन ड्राइव क्या है और RAM क्या है तो नीच दिये links पर click कर पाये पुरी जानकारी
- पेन ड्राइव bootabl कैसे बनाते है!
- नख्ली और असली पेन ड्राइव को कैसे पहचाने
- RAM क्या है और इसकी फुल फॉर्म
- पेन ड्राइव क्या है!
दोस्तों अगर आप को मेरा ये पोस्ट अच्छा लगे तो
प्लीज् मेरे पोस्ट को शेयर और लाइक जरुर करे धन्यवाद !
No comments:
Post a comment
Please firends spam comment na kare. Post kesi lagi jarur bataye or friend do not forget share