Akshaya Tritiya 2020 time date Benefits – अक्षय तृतीय 2020 लाभ दिनाक और समय
![]() |
Akashay Tritiya 2020 |
Akshaya Tritiya 2020 time date Benefits – अक्षय तृतीय 2020 लाभ दिनाक और समय
अक्षय तृतीया क्यों मनाई जाती है ( Why Akshaya Tritiya is celebrated)
![]() |
Akashay Tritiya 2020 |
इस दिन भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था परशुराम जी के पिता का नाम जमदानि माता का नाम रेणुका देवी था इसी कारण से अक्षय तिथि के शुभ दिन भगवान विष्णु की उपासना के साथ-साथ भगवान परशुराम जी की भी पूजा करने का विधान बताया गया है
अक्षय तिथि का महत्व और लाभ ( Akshaya Tritiya Improtant and benefits)
अक्षय तिथि को जो भी काम किए जाते हैं या शुरुआत की जाती है उनका अक्षय फल मिलता है इस कारण इसे अक्षय तिथि कहा जाता है वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीय को अक्षय तिथि के रूप में मनाया जाता है इस दिन किसी भी शुभ कार्य करने का महत्व होता है माना जाता है कि अक्षय तिथि को ग्रस्त लोगों को अपने धन का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यों में लगाने पर धन मैं कई गुना बढ़ोतरी होती है
अक्षय तिथि की पूजा विधि ( Akshaya Tithi Puja Vidhi)
![]() |
Akashay Tritiya 2020 |
अक्षय तिथि के दिन गंगाजल में स्थान करके साबू चावल भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी की प्रतिमा पर चलाना होगा भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की श्वेत गुलाब कमल धूप अगरबत्ती अब चंदन आदि से पूजा अर्चना करनी चाहिए नवेद के रूप में जो गेहूं या सत्तू चने की दाल चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए और कुछ ब्राह्मणों को भोजन कराकर अपनी इच्छा अनुसार दान देना चाहिए और उनका आशीर्वाद फल स्वरूप ग्रहण करना चाहिए
![]() |
Akashay Tritiya 2020 |
अक्षय तिथि का मुहूर्त (Auspicious date)
प्रारंभ 11:50 बजे 25 अप्रैल संध्या 2020 समापन 1: 21 बजे 26 अप्रैल 2020कुछ प्रसिद्ध मान्यताएं ( Some famous beliefs)
1. भगवान बद्रीनाथ के कपाट भी इसी दिन खोले जाते हैं2. अक्षय अक्षय तृतीया से जुड़ी कुछ मान्यताएं यह बताती है कि इस ही दिन सतयुग और त्रेता युग की शुरुआत हुई थी
3. अक्षय तृतीया को ही मां गंगा धरती पर आई थी
4. वेदव्यास जीने अक्षय तृतीया के दिन ही महाभारत लिखना शुरू कर दिया था
5. अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था
No comments:
Post a comment
Please firends spam comment na kare. Post kesi lagi jarur bataye or friend do not forget share